Bsf Hc And Asi Staff Recruitment 2023 : कुल 31 पदों पर बीएसएफ विभाग द्वारा भर्ती जारी

बॉर्डर संरक्षण विभाग द्वारा कुल 31 पदों के लिए Bsf Hc And Asi Staff Recruitment 2023 का नोटिफिकेशन जारी किया हैं । जिसने हेड कॉन्स्टेबल तथा एसआई के पदों के लिए नोटिस जारी किया गया है । इच्छुक उम्मीदवार नीचे निम्नलिखित संपूर्ण नोटिफिकेशन को पढ़कर इस वैकेंसी में ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं ।

वैकेंसी की संपूर्ण जानकारी आयु सीमा, फॉर्म फीस, शिक्षण योग्यता इत्यादि सभी जानकारी निम्नलिखित पेज में दी गई है, उम्मीदवार अपने आयु तथा वर्ग के अनुसार वैकेंसी में अप्लाई कर सकते हैं ।

Application Form Fees

उम्मीदवार को ऑनलाइन फॉर्म भरते समय अपने कैटेगरी के अनुसार निम्नलिखित फीस का भुगतान करना होगा तभी उम्मीदवार का फॉर्म मान्य होगा ।

General/OBC/EWS₹ 100
SC/ST₹ 0

ऊपर दी गई फीस का भुगतान फॉर्म भरते समय Debit/Credit Card, Net Banking, Upi इत्यादि के माध्यम से किया जा सकता है

Age Limit (आयु सीमा)

प्रत्येक वैकेंसी में सबसे महत्वपूर्ण जानकारी आयु सीमा ही रहती हैं, जिसके अनुसार है युवक उस भर्ती में अप्लाई करने के योग्य हो पाता है । इस वैकेंसी की आयु सीमा निम्नलिखित है । कुल चार प्रकार की पोस्ट हैं जिनमें हर एक में अलग आयु सीमा है ।

अधिकतम उम्र25 से 28 वर्ष
न्यूनतम उम्र18 वर्ष

• आयु में छूट Bsf विभाग की नियमानुसार ही रहेगी, जिसकी संपूर्ण जानकारी PDF में नीचे नामांकित हैं ।

Bsf Hc And Asi Staff Recruitment 2023 Post Vacancy Details

इस वैकेंसी में कुल चार भागों में पद विभाजित हैं, जिनमे हर एक में विभिन्न उम्र सीमा, शिक्षा योग्यता, ऊंचाई हैं । हर एक पद विभाग के बारे में संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई हैं ।

ASI (Machineman तथा कंपोजिटर)

पोस्ट संख्या – 03

• 10 + 2 किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से होना अनिवार्य हैं ।

• आयु सीमा – 18 से 28 वर्ष

Physical मापदंड

• पुरुष : ऊंचाई – 168cms | Chest – 80-85cms

• महिला : ऊंचाई – 157cms

Head Constable ( पशुचिकित्सा )

पोस्ट संख्या – 18

• एक वर्ष का पशुचिकित्सा असिस्टेंट का कोर्स ।

• आयु – 18 से 25 वर्ष

• पुरुष : ऊंचाई = 165cms | Chest = 76-81cms

Constable ( Kennelman )

पोस्ट संख्या – 08

• कक्षा 10वी और 12वी पास तथा दो वर्ष का जानवर संभालने का अनुभव ।

• उम्र सीमा – 18 से 25 वर्ष

• पुरुष ऊंचाई = 165cms | Chest = 76-81cms

• महिला ऊंचाई – 150cms

हेड कॉन्स्टेबल (इनर व वेयर हाउसमैन)

• कक्षा 10 + 2 पास होना अनिवार्य हैं ।

• उम्र सीमा – 18 से 27

• पुरुष : ऊंचाई = 168cms | चेस्ट – 80-85cms

महिला ऊंचाई = 157cms

Important Dates And Links

इस वैकेंसी के ऑनलाइन फॉर्म बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर अप्लाई किया जा सकता हैं । इच्छुक उम्मीदवारों को आसानी के साथ आवेदन करने के लिए नोटिफिकेशन की पीडीएफ तथा अप्लाई करने का डायरेक्ट वेबसाइट नीचे दिया गया हैं ।

फॉर्म शुरू होने की तारीख03 फरवरी 2023
फॉर्म भरने की अंतिम दिनांक 20 फरवरी 2023
अप्लाई करेंAPPLY
PDF नोटिफिकेशनClick Here
परीक्षा दिनांकटाइम टेबल के अनुसार
Admit Cardजल्द जारी

Leave a Comment