भारतीय नौसेना द्वार Indian Navy B Tech Recruitment 2023 का नोटिफिकेशन जारी किया गया हैं, जिसके अनुसार कुल 35 पदों के लिए भर्ती जारी की गई हैं । इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती में ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं ।
अप्लाई करने से पूर्व इस भर्ती से सम्बन्धित सारी जानकारी जान जान लेवे जैसे कि – आयु सीमा, सलेक्शन की प्रक्रिया, शिक्षण पात्रता तथा आवेदन करने की अंतिम दिनांक इत्यादि जानकारी इस पेज में निम्नलिखित दी गई हैं, जिसे पढ़कर उम्मीदवार आसानी से इस वैकेंसी में अप्लाई कर पायेंगे ।
Indian Navy B Tech Recruitment 2023 Vacancy Details
इस वैकेंसी में कुल पोस्ट 35 जो कि विभीन्न विभाग से हैं, यहा से उम्मीदवार अपनी योग्यता अनुसार विभाग तथा उसमे कितनी पोस्ट हैं उसकी संपूर्ण जानकारी देख सकते हैं ।
Entry | पोस्ट का नाम | कुल पोस्ट |
B.E / B.Tech | Education Branch | 05 |
Executive & Technical Branch | 30 |
Application Form Fees
हर वैकेंसी में लोगो की कैटेगरी के अनुसार फॉर्म का चार्ज लिया जाता हैं, जोकि किसी का काम या किसी का ज्यादा होता हैं । इस वैकेंसी के लिए किसी भी कैटेगरी के लिए कोई भी फॉर्म शुल्क नहीं हैं ।
Gen/OBC | Rs. 0 |
SC/ST | Rs. 0 |
Eligibility Criteria Details
Indian Navy B Tech Recruitment 2023 के उम्मीदवारों के लिए योग्यता निम्नलिखित पॉइंट में दी गई हैं । अगर उम्मीदवार इस योग्यता के अनुसार नही हैं तो वह अप्लाई नही कर सकता हैं ।
• उम्मीदवार JEE MAIN परीक्षा 2022 के प्रवेश में नामांकित और उपस्थित हुआ होना चाहिए ।
• किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10+2, वो भी 70% के साथ पास होना चाहिए ।
• कक्षा 10वी तथा 12वी में इंग्लिश और मैथ विषय में कम से कम 50% अंक होने चाहिए ।
• उम्मीदवार की ऊंचाई सीमा 157 cms होनी चाहिए ।
बाकी और अधिक जानकारी हेतु नीचे दिए गए PDF नोटिफिकेशन को पद सकते हैं ।
Age Limit
हर भर्ती में आयु सीमा विभिन्न होती हैं, और उसी के अनुसार कैंडिडेट उस वैकेंसी में फॉर्म या आवेदन कर पाते हैं । इस वैकेंसी की आयु सीमा निम्नलिखित हैं –
जन्म दिनांक – 02/01/2004 से 01/07/2006 के मध्य होनी चाहिए तभी वह योग्य होगा
Vacancy Related Dates & Links
सभी जरूरी दिनांक तथा अप्लाई करने की लिंक और पूरे नोटिफिकेशन की पीडीएफ निम्नलिखित दी गई हैं । मेरिट लिस्ट की जानकारी जारी होते ही वह भी यहां अपडेट कर दी जायेगी ।
ऑनलाइन फॉर्म शुरू होने की दिनांक | 28 जनवरी 2023 |
फॉर्म भरने की अंतिम दिनांक | 12 फरवरी 2023 |
मेरिट लिस्ट | जल्द जारी |
अप्लाई ऑनलाइन | Click Here |
Notification Pdf | Click Here |
Frequently Asked Questions
Indian Navy B Tech Vacancy 2023 में अप्लाई करने की अंतिम तारीख क्या हैं ?
इस वैकेंसी में अप्लाई करने की अंतिम तारीख 12 फरवरी 2023 हैं । इस वैकेंसी में ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किया जा सकता हैं ।
Indian Navy B Tech Vacancy 2023 में अप्लाई कैसे करें ?
इस वैकेंसी में ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट पर जा करके अप्लाई किया जा सकता हैं और अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक ऊपर इस पेज में दिया गया हैं ।