ओडिशा नर्सिंग विभाग द्वारा Odisha Nursing Officer Recruitment 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है । नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 7483 पदों के लिए भर्ती जारी की गई है । जो भी इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती में अपना ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वे इस पेज में नीचे दिए गए सारे नोटिफिकेशन की जानकारी पढ़कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।
ओडिशा नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2023 के नोटिफिकेशन की संपूर्ण जानकारी आयु सीमा, सलेक्शन प्रक्रिया, कुल वैकेंसी, शिक्षण योग्यता तथा अन्य सभी जानकारी इस पेज में दी गई हैं । इस वैकेंसी में ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम दिनांक 19 मार्च 2023 हैं, उम्मीदवार किस दिनांक से पहले आवेदन कर सकते हैं ।
Age Limit Details :
नर्सिंग विभाग द्वारा इस वैकेंसी के लिए आयु सीमा निम्नलिखित दी गई हैं । सभी कैंडिडेट को इसी आयु सीमा के अंतर्गत होना अनिवार्य है ।
न्यूनतम आयु | 21 वर्ष |
अधिकतम आयु | 38 वर्ष |
21-01-2023 दिनांक के अनुसार ऊपर दी गई उम्र सीमा के अंर्तगत होना चाहिए ।
Odisha Nursing Officer Recruitment 2023 Application Form Fees :
इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवार को ऑनलाइन फॉर्म भरते समय निम्नलिखित दी गई फॉर्म फीस का भुगतान करना होगा, तभी फॉर्म भरने का प्रोसेस संपूर्ण होगा ।
Gen/OBC/EWS | Rs. 100 |
SC/ST | Rs. 0 |
ऊपर दी गई fees का भुगतान ( Net Banking, Debit/Credit Card, UPI, Wallet ) इत्यादि के माध्यम से किया जा सकता है ।
Vacancy Details :
प्रत्येक कैटेगरी के लिए पदों की संख्या तथा उन्हें पुरुष व महिला के भाग में विभाजित किया गया है, उम्मीदवार अपनी कैटेगरी के अनुसार पदों की संख्या देख सकते हैं –
कैटेगरी | पुरुष | महिला |
Gen | 2600 | 1142 |
OBC | 583 | 258 |
SC | 848 | 368 |
ST | 1176 | 508 |
कुल | 5207 | 2276 |
Eligibility Criteria
इस भर्ती में उम्मीदवारों को निम्नलिखित योग्यता के अनुसार होना अनिवार्य है तभी वह ऑनलाइन आवेदन करने के योग्य होने चाहिए ।
• किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10+2 पास होना चाहिए ।
• GNM में डिप्लोमा और नर्सिंग ऑफिसर में B.Sc होना अनिवार्य है ।
Important Dates And Links
Odisha Nursing Officer Recruitment 2023 वैकेंसी में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दिनांक के अंतर्गत होना चाहिए । तथा परीक्षा की दिनांक निम्नलिखित दी गई हैं ।
फॉर्म शुरू होने की दिनांक | 27 जनवरी 2023 |
अंतिम ऑनलाइन आवेदन करने की दिनांक | 17 फरवरी 2023 |
परीक्षा दिनांक | 19 मार्च 2023 |
अप्लाई करें | APPLY |
PDF Notification | NOTIFICATION |