घर बैठे Online Pan Card Kaise Banaye in hindi सीखे 2023 में

घर बैठे Online Pan Card Kaise Banaye के लिए सबसे पहले, यूजर के पास अपना एक मोबाइल तथा इंटरनेट का कनेक्शन होना जरूरी है तभी वह पैन कार्ड बना सकता है । वर्तमान समय में पैन कार्ड स्वयं बनाना बहुत ही आसान है । इसके लिए कहीं कोई ऑफिस या रजिस्ट्रार मे जाने की जरूरत नहीं है ।

ऑनलाइन पैन कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले मोबाइल फोन में गूगल पर सर्च करना है । Utiisl.com तथा NSDL.com इन दोनों आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से पैन कार्ड बना सकते हैं । संपूर्ण तरीका अभी विस्तारपूर्वक नीचे दिया गया है ।

Online Pan Card Kaise Banaye

नीचे संपूर्ण स्टेप्स में पैन कार्ड बनाने के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है । इन सभी स्टेप्स को इच्छुक व्यक्ति पढ़कर आसानी पूर्वक Pan Card Bana सकते हैं ।

• सबसे पहले nsdl.com या utiisl.com इन दोनों में से किसी एक वेबसाइट पर जाना है । इन दोनो वेबसाइट की डायरेक्ट Link नीचे इस पेज में प्रदान की गई हैं ।

NSDL official Website Apply Here
Utiitsl official Website Apply Here

• ऊपर दी गई दोनो वेबसाइट में से किसी भी एक वेबसाइट से पैन कार्ड बना सकते हैं । दोनो ही वेबसाइट के पैन कार्ड भारत सरकार द्वारा मान्य हैं ।

• वेबसाइट पर ( Apply for New Pan ) का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करना है ।

• एक नया पेज ओपन होगा जहां व्यक्ति को अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी इत्यादि सभी डिटेल्स दर्ज करनी होगी ।

• सारी जानकारी दर्ज करने के बाद नीचे दिए गए ( Next ) बटन पर क्लिक करना होगा ।

• फिर से एक नया पेज ओपन होगा, जहां यूजर को अपने आधार कार्ड नंबर तथा केवाईसी के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे ।

• सारे दस्तावेज अपलोड करने के बाद, उसी पेज में नीचे (Next) बटन पर क्लिक करना होगा ।

• पुनः एक नया पेज लोड होगा, जिसमें धारक को अपने पूरे Address की जानकारी दर्ज करनी होगी । जैसे कि – State, District, Residence Address इत्यादि ।

• पुनः पेज के अंत में next बटन पर क्लिक करें ।

• अगले पेज पर अपने डिजिटल हस्ताक्षर तथा वर्तमान समय की फोटो अपलोड करनी होगी ।

• सभी जानकारी दर्ज करने के बाद, पुनः चेक कर लेवे कि कोई गलत जानकारी तो नही भरी हैं ।

• अंत में “SUBMIT” के बटन पर क्लिक करें ।

• पैन कार्ड को अपने घर पर मंगवाने के लिए ₹ 107 का चार्ज देना होगा । जिसका भुगतान Upi, Net Banking आदि से किया जा सकता हैं ।

सारा प्रोसेस तथा पैसे का भुगतान करने के बाद मोबाइल नंबर पर मैसेज आयेगा, जिसमे पैन कार्ड की एप्लीकेशन सबमिट होने की जानकारी दी हुई होगी ।

इन्हे भी पढ़े –

ओडिशा नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2023

इंडियन नेवी B Tech भर्ती 2023

Online Pan Card बनाने के बाद कितने दिन में घर पर आयेगा

Online Pan Card बनाने के बाद, व्यक्ति का पैन कार्ड डाक के माध्यम से आयेगा । व्यक्ति के घर तक पहुंचने में पैन कार्ड ज्यादा से ज्यादा 15 से 20 दिन लगायेगा ।

इतने समय में पैन कार्ड बनकर तथा डाक के माध्यम से व्यक्ति के घर तक पहुंच जायेगा । जो पता पैन कार्ड बनाते समय दिया था उसी पते पर पैन कार्ड प्राप्त होगा ।

Frequently asked questions

ऑनलाइन पैन कार्ड बनाने का चार्ज कितना हैं ?

ऑनलाइन पैन कार्ड बनाने शुल्क 75 रूपये हैं अगर केवल बनाकर मोबाइल में रखना हो । यदि अपने घर पर मंगवाना हो तो आधिकारिक वेबसाइट द्वारा कुल ₹ 107 का शुल्क लिया जाता हैं ।

Leave a Comment